अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी रेड्डी के साथ हुई सिरतुन्नबी कमिटी की बैठक

ईद-ए-मिलाद पर जुलूस के नियोजन को लेकर हुई चर्चा

अमरावती /दि.20– आगामी 28 सितंबर को मुस्लिम समाजबंधुओं द्बारा बडे हर्षोल्हास के साथ ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन मस्जिद मिस्कीनशाह मियां के प्रांगण से मद्रासीबाबा दरगाह के मैदान तक जुलूस निकाला जाएगा. जहां पर ध्वजारोहण पश्चात उलेमाओं का सत्कार करने के साथ ही सिरतुन्नबी के संदर्भ में शहर की कुछ मस्जिदों के इनामों द्बारा मार्गदर्शन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी देने के साथ ही सिरतुन्नबी कमिटी के पदाधिकारियों ने शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से उपरोक्त तमाम आयोजनों के लिए अनुमति देने तथा आयोजन शांतिपूर्ण रहने हेतु जुलूस के दौरान पुलिस बंदोबस्त उपलब्ध कराने के संदर्भ में निवेदन सौंपा.
इस समय सीपी रेड्डी के साथ हुई चर्चा में सिरतुन्नबी कमिटी के स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि, हाथिपुरा स्थित मिस्कीनशाह मस्जिद के प्रांगण से निकलकर यह जुलूस नागपुरी गेट चौक, असोरिया पेट्रोल पंप, जाकीर कालोनी चौक, हबीब नगर नं.1, फे्रंड्स स्कूल, अंसार नगर, गवलीपुरा मस्जिद, मसानगंज पुलिस चौकी, लोहा बाजार, इतवारा चौक, टांगा पडाव, सक्करसाथ, चांदनी चौक, नागपुरी गेट, पठान चौक, कडबी बाजार चौक व हैदरपुरा, कब्रस्तान होते हुए मद्रासी बाबा दरगाह तक पहुंचेगी. जहां पर इस जुलूस का समापन होगा. इस समय सीपी रेड्डी ने सिरतुन्नबी कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के निवेदन को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों के नियोजन के संदर्भ में जरुरी निर्देश दिए. साथ ही जुलूस के आयोजन को अनुमति देने के संदर्भ में सकारात्मक रवैया दर्शाया.
इस बैठक में सिरतुन्नबी कमिटी के अध्यक्ष हाजी मेराज खान पठान, उपाध्यक्ष इमरान अशरफी, मुख्य सचिव डॉ. हफीज शेख, सहसचिव हाजी मुश्ताख कुरैशी, मो. सादिक रजा तथा सदस्य हमिद शद्दा, हाजी रशीद बारी, इस्माइल रारानी, अयुब खान, मो. अशफाक, नजमोद्दीन व सैय्यद मिसार आदि उपस्थित थे.

Back to top button