नीट में डमी परीक्षार्थी मामले की जांच करेगी एसआईटी
यवतमाल के परीक्षा केंद्र में पकडे गए थे 2 डमी कैंडीडेट
यवतमाल/दि.12– मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ के दौरान यवतमाल के एक परीक्षा केंद्र पर 2 डमी परीक्षार्थी पर्चा हल करते पकडे गए थे. राजस्थान निवासी इन दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को फिलहाल हिरासत में रखा गया है. वहीं इस पूरे मामले की संघन जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड ने विशेष जांच पथक (एसआईटी) का गठन किया है. जिसमें दारवा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर की अगुवाई में 8 अन्य अधिकारियों का समावेश किया गया है. इस पथक द्बारा अब इस बात की जांच की जा रही है कि, नीट की परीक्षा में डमी परीक्षार्थी को बैठाकर पैसे कमाने वाली इस टोली की जडे कहां तक फैली हुई है.
बता दें कि, विगत रविवार को धामणगांव मार्ग स्थित पोदार इंटरनैशनल स्कूल में नीट की परीक्षा हुई थी. जहां आकाश चंद्रकांत पाटिल (21, कोपरी, जि. पालघर) के नाम पर जीतेंद्र रामगोपाल गाट (22, पुलग, बिकानेर, राजस्थान) तथा यश निलोबा मुंडे (खानापुर, जि. परभणी) के नाम पर महावीर सिखरचंद अजाडीवाल (गंगा शहर चौक, बिकानेर) नामक 2 डमी परीक्षार्थी पर्चा हल करते पकडे गए. इन दोनों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र सहित नकली आधार कार्ड भी जब्त किया गया था. महाराष्ट्र के दो अलग-अलग शहरों से वास्ता रखने वाले दो परीक्षार्थियों के नाम पर राजस्थान के दो डमी परीक्षार्थियों द्बारा आकर परीक्षा दिए जाने का मामला उजागर होते ही इस बात को लेकर संदेह गहरा गया है कि, संभवत: इसके पीछे कोई बहुत बडा रैकेट है. जिसके कनेक्शन राजस्थान व दिल्ली के साथ ही आसाम से भी जुडे हुए हो सकते है. ऐसे में पूरे मामले की जांच करने हेतु यवतमाल जिला पुलिस द्बारा विशेष जांच पथक का गठन किया गया है.