२०० बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाने की हलचले तेज
संभागीय आयुक्त सिंह व जिलाधीश नवाल ने किया क्रीडा संकूल का मुआयना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर मरीजों के इलाज हेतु पर्याप्त संख्या में बेड व अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विविध प्रयास किये जा रहे है. जिसके अनुसार स्थानीय विभागीय क्रीडा संकूल में २०० बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का नियोजन किया जा रहा है. जिसके तहत संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह व जिलाधीश शैलेश नवाल ने सोमवार २८ सितंबर को विभागीय क्रीडा संकूल का मुआयना किया. बता दें कि, विगत दिनों अमरावती जिले के संक्षिप्त दौरे पर आये राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जिला व स्वास्थ्य प्रशासन के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर विभागीय क्रीडा संकुल में कोविड हॉस्पिटल बनाये जाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किये थे. साथ ही इस बैठक से पहले स्थानीय विधायक सुलभा संजय खोडके ने इसी मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को निवेदन सौंपा था. पश्चात स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने समीक्षा बैठक के बाद बुलायी गयी पत्रवार्ता में भी इस आशय की घोषणा की थी. जिसके चलते अब विभागीय क्रीडा संकूल में कोविड अस्पताल बनाये जाने का नियोजन किया जा रहा है और यहां पर इसी संदर्भ में की जानेवाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह व जिलाधीश शैलेश नवाल ने इस पूरे परिसर का मुआयना किया.
इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव सहित सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. यहां पर पहले चरण के तहत विभागीय क्रीडा संकूल के बैडqमटन हॉल में २०० बेड का कोविड सेेंटर स्थापित किया जायेगा. जिसके लिये सभी आवश्यक सुविधाएं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा तय समयावधि के भीतर उपलब्ध करायी जाये, ऐसे निर्देश संभागीय आयुक्त पीयूष qसह द्वारा दिये गये. वहीं जिलाधीश नवाल ने बताया कि, इस समय अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर सुपर स्पेशालीटी अस्पताल की इमारत में ४० तथा सरकारी आयटीआय के प्रशिक्षण केंद्र की इमारत में ६० ऐसे १०० बेड की अतिरिक्त सुविधावाला अस्पताल बनाने का काम चल रहा है. साथ ही विभागीय क्रीडा संकुल में २०० बेड की क्षमतावाला अस्पताल शुरू करने का नियोजन किया जा रहा है. अत: सभी विभागों ने आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए तय समयावधि के भीतर अपना काम पूरा करना चाहिए.