मातोश्री विमलबाई देशमुख कॉलेज में विश्व मराठी भाषा दिवस के अवसर पर नारा प्रतियोगिता का आयोजन
अमरावती /दि २७ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान अमरावती द्वारा संचालित मातोश्री विमलबाई देशमुख महाविद्यालय में वर्चुअल तरीके से विश्व मराठी भाषा दिवस मनाया गया. मराठी विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने विश्व भाषा दिवस के अवसर पर एक नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया. कोरोना और कर्फ्यू के बढ़ते प्रसार के कारण एक आभासी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 27 फरवरी को मराठी कवि विष्णु वामन शिरवाडकर उर्फ कुसुमराज के जन्मदिन के अवसर पर विश्व मराठी भाषा दिवस को मराठी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन के अवसर पर, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से मातोश्री विमलाबाई देशमुख कॉलेज में मराठी विभाग द्वारा एक नारा प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. छात्रों ने इस प्रतियोगिता के लिए एक अच्छी प्रतिक्रिया दी. नारे लगाने वालों में प्रतीक्षा खोब्रागडे, मेघा वाघाडे ,सौरभ गेडाम , क्षितिज रसे,एस्तेर कांबळे ,आचल भुयार वैष्णवी खानंदे, पल्लवी कुकडे,चेतन राऊत,आरती बोरकर, साक्षी दुर्गे, करुणा मते,प्राजक्ता देशमुख, साक्षी जंवजाळकर ,आनंद तायडे,राखी डहाके, अंजली म्हाला
इन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रतिक्रिया दी
इन छात्रों ने शानदार प्रतिक्रिया दी. ‘मी मराठी’, आइए मराठी का परिचय दें. ‘मेरे शब्द, मेरे विचार’, मेरी साँस, मेरी प्रेरणा’, ‘मेरे खून में मराठी’, ‘मेरी मराठी! दूसरी तरफ’, जब विदेशों में मराठी खेला जाता है, तो दुनिया भर में मराठी बोली जाती है.
इस तरह के कई नवीन नारे छात्रों को खूब भाए.
स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. संयोगिता देशमुख के मार्गदर्शन में किया गया और डॉ. मंदा नांदुरकर ने आयोजित किया.