अमरावतीमुख्य समाचार

‘ताना’ शाही नहीं चलेगी के लगे नारे

आजाद समाज पार्टी ने जलाई मंत्री सावंत की तस्वीर

*कई जिलों में दवाईयों की कमी से मरिजों की मृत्यु से हुए आक्रोषित
अमरावती -दि.05- राज्य के नांदेड, नागपुर, संभाजी नगर जैसे बडे शहरों में दवाईयों की कमी की वजह से वहां भर्ती मरिजों की मौत हो जाने से आक्रोषित आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्वास्थ मंत्री तानाजी सावंत की प्रतिकात्मक तस्वीर जलाकर स्वास्थ मंत्री के विरोध में नारेबाजी करते हुए इस्तीफे व मृत मरिजों के परिवारों को मुआवजे की मांग की.
महाराष्ट्र प्रदेश के नांदेड, नागपुर, संभाजी नगर शहरों में सरकारी अस्पतालों में मनुष्य बल की कमी, दवाईयों की कमी, अस्पतालों में मुलभुत सुविधाओं की कमी की वजह से तीनों जिलों में लगभग 78 मरिजों की जान चली गयी. इस बात से आक्रोषित होकर आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं व्दारा आज गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया, तदोपरांत संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने स्वास्थ मंत्री तानाजी सावंत के विरोध में जमकर नारे बाजी करते हुए मंत्री की प्रतिकात्मक तस्वीर जलाई. इस समय आंदोलनकारियों ने स्वास्थ मंत्री तानाजी सावंत के इस्तीफें की मांग की व प्रशासन से मंत्री पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने की मांग तथा मृत मरिजों के परिवारों को 1-1 करोड रुपये मुआवजे की मांग की है. इस समय आजाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र राज्य मुख्य महासचिव मनीष साठे, किरण गुडधे, अनिल फुलझेले, सनी चव्हाण, ज्योती बोरकर, प्रज्ञा दांडगे, मिना नागदिवे, विजय सवई, जितेंद्र रामटेके, अनिकेत वानखडे, जंजिर सिंग टांग, वीर वाहरे, संजय गडलिंग, नरेंश खोब्रागडे, रोहीत भटकर, गोपाल ढेकेकर, परमेश्वर वरठे, यशवंत मेश्राम, श्रीधर ठाकरे, क्रांतीवीर मानकर, लक्ष्मण चाफकर आदि कार्यकर्ता मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button