अमरावती/दि.17 – ठेका पध्दत से कायम स्वरुप करने की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का कई दिनों से हडताल जिला परिषद कार्यालय के सामने शुरू है. जिसके चलते आज एनएचएम कर्मचारियो व्दारा भव्य मोर्चा निकाल कर विभागीय आयुक्त को निवेदन सौंपा गया. मोर्चे के दौरान कर्मचारियों ने एकच नारा…कायम करा के नारे भी लगाए.
राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान कंत्राटी अधिकारी व कर्मचारी समायोजन कृती समिती की ओर से विगत 23 अक्टुबर से जिला परिषद कार्यालय के समक्ष ठेका पध्दत स्वास्थ अधिकारी /कर्मचारियों को कायम करने की मांग शुरु है. आंदोलन के 24 वें दिन इन कर्मचारियों ने स्थानीय नेहरु मैदान से मोर्चा निकाला. यह मोर्चा राजकमल चौक, शाम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक से गर्ल्स हाई स्कूल चौक, जिलाधिकारी कार्यालय चौक होता हुआ विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचा जहां विभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी. मोर्चा में शामील कर्मचारियों व्दारा में जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी पुतला व इर्विन चौक स्थित बाबा साहब आंबेडकर पुतले का पुष्प माला पहनाकर अभिवादन किया गया. मोर्चे का नेतृत्व प्रशांत जोशी, निलकंठ ठवली, डॉ. अंकुश मानकर, मोना खांडेकर, अशोक कोठारी, रविराज बोंडे, एड. दिनेश हिवराले, प्रशांत निर्मल, पवन हरणे, भावना पुरोहित, प्रिती पवार, डॉ. मंगेश बुलगे, रुपेश सरदार, डॉ. विकास नेहटकर, सचिन सुतार, मिना राठोड, अभिजीत वडनेरकर, धनंजय खंडारे, मनोज सहारे, पुजा चौहान, गौतम मनोहर, रितेश बेथरिया, राहुल थोरात, संदिप कथे, मिथील कलंबे, रविन्द्र चंद्रे, डॉ. तृप्ती जवादे, डॉ. मुदस्सीर सहित जिले के हजारों एनएचएम अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे.
कोविड की पोषाक पहनकर किया ध्यानआकर्षण
मोर्चे के दौरान कई कर्मचारियों ने कोविड-19 के समय पहनी जाने वाली सुरक्षा पोषाक पहनकर लोगों का ध्यानाकर्षित किया. इस दौरान प्रमुख चौराहों पर नुक्कड गीत नाटिका कर महिला कर्मचारियों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया व अपन मांगे सरकार के सामने रखी.