मुख्य समाचारयवतमाल

छोटे भाई ने की बडे भाई की हत्या

संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.23 – पारिवारिक हिस्से में प्राप्त हुई जमीन परिवार से बाहर किसी अन्य व्यक्ति को क्यों बेची गई, इस विषय को लेकर हुए झगडे के दौरान छोटे भाई ने बडे भाई की लात-घूसों से पिटाई की. जिसमें बुरी तरह से घायल हुए बडे भाई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया.
यह घटना दिग्रस तहसील के विठाला गांव में घटित हुई. जहां पर ज्ञानेश्वर उत्तम बोरकुटे (45) ने अपनी पुश्तैनी जमीन गांव में ही रहनेवाले खुशाल चव्हाण को बेच दी थी. जिसे लेकर छोटे भाई गोविंद उत्तम बोरकुटे (38) ने उससे झगडा करना शुरू कर दिया. झगडे के दौरान हुई मारपीट में ज्ञानेश्वर बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ज्ञानेश्वर की अस्पताल में मौत हो गयी. पश्चात इन दोनों की बहन जीजाबाई उर्फ सकुबाई जगन्नाथ भिसनकर द्वारा दी गई शिकायत पर दिग्रस पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.

Back to top button