बुलढाणा /दि.31- अकोला आगार की छत्रपति संभाजी नगर जाने हेतु निकली रापनि बस क्रमांक एमएच-11/बीएल-9231 के पहिए अचानक गरम हो गए और पहियों में से धुआं उठने लगा. यह बात ध्यान में आते ही बस चालक ने समय सूचकता दिखाते हुए अपनी बस को मेहकर के निकट चिंचोली बोरे फाटे पर रोक दिया. जिसके चलते संभावित हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए. इस समय बस में करीब 71 यात्री सवार थे. चूंकि कल रक्षाबंधन का त्यौहार था. ऐसे में कई लोग त्यौहार मनाने हेतु अपने भाई-बहन के यहां जाने हेतु निकले थे और सभी रापनि बसों में अच्छी खासी भीडभाड थी. ऐसे में यह बस बीच रास्ते में रोक दिए जाने के चलते बस में सवार सभी महिला व पुरुष यात्रियों को समय पर दूसरी कोई मदद नहीं मिलने के चलते चिंचोली बोरे फाटे पर ही 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खडे रहना पडा. इस दौरान बस के चालक व वाहक द्बारा बस के टायर पर पानी डालकर उसे ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है और दोपहर 3 बजे के आसपास सभी यात्रा इसी बस में सवार होकर अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए.