वर्धा/दि.७ – जिले में सोमवार को धुआंधार बारिश ने दस्तक दी. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. वहीं देवली तहसील के रत्नापुर में रहनेवाले किसान की गाज गिरने से मौत हो गई. जिले के सेलू, वर्धा, देवली, आर्वी, हिंगणघाट तहसील में जोरदार बारिश हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार देवली तहसील के पुलगांव, दहेगांव, नाचणगांव, रत्नापुर, कवठा, कुरझडी तथा आर्वी तहसील के रसुलाबाद, सोरटा, विरूल, सेलू तहसील के पवनार सहित अन्य परिसर में बारिश ने जोरदार दस्तक दी. इसी दौरान आसमानी गाज गिरने की भी खबर है. पता चला है कि रत्नापुर में गाज गिरने से खेत में काम कर रहे खेतहर मजदूर रामा मांगुलकर की मौत हो गई. वहीं वर्धा देवली रोड पर कृषि उपज बाजार समिति के सामने बबूल का पेड सहित टीन के पत्रों के अलावा सड़क किनारे के बिजली पोल भी झुक गए. इतना ही नहीं तो कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति भी खंडित हो गई. इसके अलावा देवली शहर में कुछ घरों में पानी भी घुस गया, वहीं कुछ घरों के शेड भी उड गए. बीते चार घंटों से देवली शहर सहित १० ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति खंडित है. इनमें चिकणी, जामनी, पढेगांव, निमगांव, दहेगांव स्टेशन, दहेगांव गोसावी, केलापुर, वाटखेडा, रत्नापुर, इसार गांव की बिजली गुल रहने से यहां पर अंधेरा बना हुआ है. महावितरण की ओर से दुरूस्ती का काम तेजी से किया जा रहा है.