अमरावतीमुख्य समाचार

दूध की कैन से गोवंश मांस की तस्करी

चांदुरबाजार पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

अमरावती/दि.१८ – मोटरसाइकिल पर टंगी दूध की कैन के जरिए गौवंश मांस की तस्करी करनेवाले आरोपी को चांदूरबाजार पुलिस ने पकडऩे में कामयाबी हासिल की है. यह कार्रवाई रविवार की शाम चांदूरबाजार थाना क्षेत्र में की गई. मिली जानकारी के अनुसार गौवंश मांस बिक्री पर पाबंदी होने के बावजूद भी अवैध रूप से गौमांस की तस्करी का सिलसिला जिले में चल रहा है. यहां पर भी अवैध गौमांस विक्रेता कौनसा पैंतरा अपनाएंगे यह कहा नहीं जा सकता. चांदुरबाजार में इसी तरह की एक हटके कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम ने दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२७ सीएम-४०५५ के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस को पता चला था कि उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जो दो दूध की कैन लेकर जा रहा था. उसमें गौमांस भरा है. पुलिस ने जब उसको मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा और कैन की तलाशी ली तो उसमें गौमांस पाया गया. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया. यह कार्रवाई थानेदार दीपक वलवी के मार्गदर्शन में एपीआई पंकज दाभाडे, पीएसआई दादाराव पंधरे, एनपीसी भूषण पेठे, दिलीप नांदूरकर, नीकेश नशीबकर ने की.

Back to top button