अब तक 35 हजार को लग चुकी कोविड वैक्सीन
पहले व दूसरे चरण में 25 हजार तथा तीसरे चरण में 10 हजार को लग चुका टीका
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – विगत 16 जनवरी से समूचे देश में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. जिसके पहले चरण में सरकारी व निजी क्षेत्र के डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाना शुरू किया गया था और ेदूसरे चरण में पुलिस एवं राजस्व जैसे महकमोें के अधिकारियोें व कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर्स के तौर पर कोविड वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ था. वहीं अब 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों सहित 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियोें को कोविड वैक्सीन का टीका लगाये जाने का काम शुरू किया गया है. जिसके तहत 16 जनवरी से 8 मार्च तक कुल 35 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीनेशन के पहले व दूसरे चरण में करीब 25 हजार डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियोें, सफाई कर्मियोें तथा पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियोें व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके है. साथ ही तीसरे चरण के तहत पात्र लाभार्थियोें को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाये जाने का काम शुरू किया गया है. जिसके तहत अब तक 10 हजार पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के मुताबिक तीसरे चरण में पहला डोज लगाये जाने का काम पूर्ण होते ही चौथे चरण के तहत प्राधान्य सुची में शामिल रहनेवाले आम लोगों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया जायेगा.