मुख्य समाचारविदर्भ

… तो उस कांग्रेस नेता को दो लात मारो

 मंत्री सुनील केदार ने दिया कांग्रेसियों को संदेश

  • गद्दारों को सबक सिखाने का किया आवाहन

नागपुर/प्रतिनिधि दि.21 – यदि जिला परिषद के उपचुनाव में कोई कांग्रेस के साथ बेईमानी करता है, तो उसे उसकी गाडी से खींचकर दो लातें मारो, फिर चाहे वह कितना ही बडा नेता क्यों न हो. पुलिस केस को देख लिया जायेगा. साथ ही जरूरत पडने पर मैं अपना मंत्री पद भी बाजू रख दूंगा. इस आशय का सनसनीखेज बयान राज्य के दुग्ध व पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार द्वारा किया गया है.
नागपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही मंत्री सुनील केदार ने कांग्रेस पार्टी से बेईमानी करने के बारे में सोचनेवाले नेताओं को जमकर आडे हाथ लिया. साथ ही ऐसे लोगों को कडा सबक सीखाने का आवाहन कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किया. उन्होंने कहा कि, हम सबने अपना खून-पसीना बहाकर पार्टी को नागपुर जिले में बडा किया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति खुद को पार्टी से बडा समझते हुए अपनी मनमर्जी करता है, तो यह बात कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Back to top button