-
समर्थन मूल्य घोषणा व उसके अनुसार खेतमाल खरीदी की करें उल्लेख केंद्र सरकार
अमरावती/दि.४- केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक को मंजूर करवाते हुए उसको कानून में परावर्तित किया है. कृषि विधेयक को लेकर किसानों में दुविधा बनी हुई है. मोदीजी जैसे ५६ इंच का सीना होने की बातें बतलाते है, उसी तरह बिल में केवल दो बातों का जिक्र करना चाहिए. यदि ऐसा करते है तो हम भाजपा का भी दामन थाम लेंगे.
यह जानकारी शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी. वे अमरावती में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को ५० फीसदी लाभ दिलवाकर दाम दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन बीते १० वर्षों में ५० फीसदी लाभ और समर्थनमूल्य भाव किसानों को नहीं मिला है. यह सब कृषि विधेयक के जरिए किसानों को देने की ताकत है तो मोदी सरकार ने कृषि कानून में कृषि माल को ५० फीसदी लाभ देकर समर्थनमूल्य घोषित करने और समर्थन मूल्य के अनुसार खेतमाल खरीदी करने इन दो बातों का जिक्र करना चाहिए. यदि इन दो बातों का उल्लेख मोदी सरकार करती है तो वे भाजपा का दामन थाम लेंगे.