अमरावतीमुख्य समाचार

सामाजिक न्याय विभाग महिला छात्रावास के 169 पदों पर भरती को मंजूरी

सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेश्राम के प्रयास रहे सफल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत पिछडावर्गीय विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति होने हेतु राज्य में 381 छात्रावास बनाये गये है. जहां पर विद्यार्थियों के भोजन, निवास व शैक्षणिक साहित्य की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इसके तहत पिछडावर्गीय लडकियों में शिक्षा का प्रसार करने हेतु डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 125 वीं जयंती निमित्त वर्ष 2015 में राज्य में छात्राओं हेतु 50 नये छात्रावास शुरू किये गये. किंतु वर्ष 2015 से अबतक इन छात्रावासों में किसी भी पदभरती को मंजूर नहीं किये जाने की वजह से कई तरह की दिक्कतें उत्पन्न हो रही थी. इस बात के मद्देनजर भीमशक्ति सामाजिक संगठन के विदर्भ प्रदेश महासचिव पंकज मेश्राम ने मेगा भरती में सामाजिक न्याय विभाग के रिक्त पदों पर भरती हेतु सतत प्रयास जारी रखे. जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा लडकियों के छात्रावास में 169 रिक्त पदों पर पदभरती करने हेतु मंजुरी दी गई है.
इस संदर्भ में जारी आदेश के तहत पिछडावर्गीय छात्राओं हेतु शुरू किये गये 50 सरकारी छात्रावासों व पिछडावर्गीय महिलाओं हेतु शुरू किये गये तीन सरकारी वसतीगृहों में 46 गृहपाल, 46 कनिष्ठ लिपीक, 7 गृहप्रमुख, 7 वरिष्ठ लिपीक, 53 सिपाही तथा समता प्रतिष्ठान (नागपुर) संस्था हेतु व्यवस्थापकीय संचालक, लेखाधिकारी व प्रकल्प संचालक ऐसे कुल 169 पदों को मान्यता दी गई है. इस हेतु सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेश्राम में राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंढे, महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर, राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, पूर्व सामाजिक न्यायमंत्री चंद्रकांत हंडोरे, विधायक सुलभा खोडके तथा विधायक बलवंत वानखडे के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button