केकतपुर के विहार में समाजकंटकों ने फेंकी गंदगी
माऊली पुलिस ने अपराध दर्ज करने में की आनाकानी

- भीम आर्मी के पदाधिकारियों की दखल पर हुआ अपराध दर्ज
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – कल रात किसी समाज कंटक ने केकतपुर के विहार में गोबर, मिट्टी जैसी गंदगी फेंककर विडंबना की. इसकी शिकायत माऊली पुलिस थाने में गांववासियों ने दी मगर पुलिस ने आनाकानी की. इसकी सूचना मिलते ही भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी पुलिस थाना जा धमके, इसके बाद तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. विहार में समाज कंटकों व्दारा विडंबना करने की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के महाराष्ट्र मुख्य महासचिव तथा विदर्भ प्रभारी मनीष साठे, पूर्व विभाग जिला प्रमुख प्रवीन बनसोड, अमरावती शहराध्यक्ष निलेश जाधव, योगेश सूर्यवंशी, सुशिल वानखडे उर्फ खंड्या, निलेश चव्हाण, वैभव चव्हाण व कुछ कार्यकर्ता माऊली पुलिस थाने में जा धमके. थानेदार ने आरोपियों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया. थानेदार ठाकरे से चर्चा कर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांंग की. इस दौरान एसडीपीओ मैडम के साथ भी चर्चा की गई, इसके बाद केकतपुर गांव में जाकर विहार में भगवान गौतम बुध्द की प्रतिमा को माल्यार्पण कर बुध्दवंदना की गई.