महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदूर बाजार में बारी समाज को पहली बार मिला बडा पद

बारी समाज के राजेंद्र याउल बने फसल मंडी के सभापति

* बारी समाज बंधुओं में हर्ष की लहर, विधायक बच्चू कडू के प्रति जताया आभार
चांदूर बाजार/दि.18 – चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र में बारी समाज की अच्छी खासी बहुतायत है. लेकिन इसके बावजूद इस समाज को अब तक किसी बडे पद पर प्रतिनिधित्व नहीं मिला था. वहीं आज बारी समाज से वास्ता रखने वाले नवनिर्वाचित मंडी संचालक राजेंद्र याउल का आज चांदूर बाजार फसल मंडी के संचालक के तौर पर निर्वाचन हुआ. जिसके चलते चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र के बारी समाजबंधुओं में अच्छे खासे हर्ष व खुशी की लहर देखी जा रही है. साथ ही इस अवसर व उपलब्धि के लिए क्षेत्र के बारी समाजबंधुओं ने विधायक बच्चू कडू के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
बता दें कि, विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व वाले पैनल ने चांदूर बाजार फसल मंडी में एकतरफा जीत हासिल करते हुए सभी 18 पदों पर अपने संचालक निर्वाचित करवाए थे. जिनमें राजेंद्र याउल का भी समावेश था. ग्रामपंचायत व सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र से निर्वाचित 15 संचालकों में से विधायक बच्चू कडू ने सभापति पद पर अपने विश्वासपात्र तथा बारी समाज से वास्ता रखने वाले राजेंद्र याउल को मौका दिया और बारी समाज से संबंधित कोई व्यक्ति पहली बार मंडी सभापति निर्वाचित हुआ.

 

Back to top button