महाराष्ट्रमुख्य समाचार

समाज ही मेरा ‘मायबाप’ और परिवार

मराठा आंदोलक मनोज जरांगे का कथन

मुंबई  दि.18– जालना के अंतरवाली सराटी गांव में विराट सभा लेने के बाद मनोज जरांगे पाटिल अब एक बार फिर मराठा समाज के काम को लेकर राज्य के दौरे पर निकले है, जो आज मुंबई पहुंचे. जहां पर सिद्धिविनायक के दर्शन लेने के उपरान्त उन्होंने नियोजित स्थान पर अपने समर्थकों से मुलाकात करनी भी शुरु की. इस समय परिवार और समाज को लेकर पूछे गए सवाल पर काफी हद तक भावनात्मक होते हुए मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि, उन्होंने अपने समाज को ही अपना मायबाप और परिवार मान लिया है और उनके लिए उनका परिवार अब समाज का हिस्सा है. साथ ही पूरा समाज भी परिवार की तरह है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अब या तो मराठाओं की विजय यात्रा ही निकलेगी. या फिर उनकी अपनी अंतिम यात्रा निकलेगी. इसके लिए समय पडने पर तीव्र आंदोलन व अनशन करने की भी तैयारी है.

Related Articles

Back to top button