
मुंबई/दि.13- राकांपा और कांगे्रस के कुछ विधायक फिलहाल भाजपा के संपर्क में रहने की चर्चा के बीच आज उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बडा सूचक विधान किया है. फडणवीस ने दावा किया कि कुछ विधायक उनके संपर्क में है. वे उचित समय आने पर भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने यह बात चैनल ‘मुंबई तक’ को दिए इंटरव्यू में कही. फडणवीस बोले की विधायकों के साथ वे हमेशा संपर्क में रहते हैं. पिछले 5 वर्षो में देखा जाए तो सत्ताधारी दल के रुप में कार्य करते समय अनेक से संबंध बने है. इन संबंधों और विश्वास के कारण कई लोग साथ आ रहे हैं. हमारे संपर्क में कई लोग है. उनमें से कितने लोग भाजपा से जुडेंगे, यह आज नहीं कहा जा सकता.
फडणवीस ने संपर्क के विधायकों का पार्टी प्रवेश समय का भी उल्लेख किया. फिर बोले की विधायकों के साथ संपर्क का नातें में परिर्वतन का समय अभी आना शेष है. यह समय चुनाव के मुहाने पर आएगा. जब उनसे पूछा गया कि, भाजपा को और कितने विधायकों की जरुरत है? तब उन्हाेंंने कहा कि, जरुरत कभी खत्म नहीं होती. देखा जाए तो हम सक्षम है. किंतु हम अंत तक प्रयत्न करते रहेंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजनेताओं के तथ्यहिन बयानों पर भी बात की. फडणवीस ने कह दिया कि, मीडियावालों को रोज सुबह संजय राउत के पास जाना बंद कर देना चाहिए. उनके पास मीडिया का जाना बंद हुआ तो राज्य का राजकारण स्वच्छ होता नजर आएगा.