नागपुर/दि.20– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाया कि धनगर समाज की समस्याओं के बारे में उन्होंने सरकार को पत्र लिखा है. उनकी समस्याओं का सकारात्मक हल हो जाएगा. कोई जानबूझकर माहौल बिगाड़ने पर तुला है. उसका भी भंडाफोड़ होगा. बावनकुले ने यहां मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और राकांपा पर आरोप किए.
बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस ने परिवार वाद को बढ़ावा दिया. राकांपा सरदारों की फौज है, शरद पवार ने परिवार के बाहर के लोगों को बड़ा नहीं होने दिया. जबकि भाजपा ने देश में बड़ा नेतृत्व दिया है. हमारे दल ने सामान्य कार्यकर्ता बड़ा हो सकता है. रोहित पवार हाल ही में राजनीति में आए हैं. वे भाजपा पर बोलने से पहले अपनी पार्टी और संस्कृति को देख लें. बावनकुले ने कहा कि गोपीचंद पडलकर को उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने डांट दिया है. उसी प्रकार महिला आरक्षण के विषय में बावनकुले ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय कर महिलाओं को लोकसभा तथा विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. इससे कांग्रेस बैकफूट पर चली गई है.