अमरावतीमुख्य समाचार

बेटे ने की बाप की हत्या

 वलगांव के आबिदपुर में घटित हुआ मर्डर

  • बीती रात 10.30 बजे की घटना

  • बेटों का झगडा छूडाना पिता पर पडा भारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – गत रोज वलगांव के आबीदपुर में रहने वाले महादेव तायडे के दो बेटे आपस में एक दुसरे के साथ झगड रहे थे. जिनका झगडा छूडाने और बीच बचाव करने का प्रयास महादेव तायडे के लिए काफी भारी पडा. क्योंकि इससे संतप्त होकर ज्ञानेश्वर तायडे नामक बडे बेटे ने अपने पिता महादेव तायडे की नाक पर जोरदार मुक्का दे मारा. यह प्रहार इतना भरपूर था कि, महादेव तायडे की नाक से खुन बहना शुरु हो गया. पश्चात उन्हेें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ऐसे में वलगांव पुलिस द्बारा हत्या के मामले में ज्ञानेश्वर तायडे को गिरफ्तार कर लिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक आबीदपुर गांव निवासी महादेवराव गुलाबराव तायडे (70) का बडा बेटा ज्ञानेश्वर तायडे (40) अपने परिवार के साथ अमरावती की विद्युत कालोनी में रहता है. वहीं ज्ञानेश्वर का छोटा भाई अपने पिता के साथ गांव में ही रहता है. किंतु ज्ञानेश्वर तायडे द्बारा विगत कई दिनों से अपने छोटे भाई को पिता का घर छोडकर अलग रहने हेतु कहा जा रहा था. जिसे लेकर दोनों भाईयों के बीच आये दिन झगडे हुआ करते थे. इसी के तहत बीती रात भी दोनों भाईयों में झगडा हो रहा था और नौबत हाथापाई पर आ गयी थी. जिसके बाद महादेव तायडे ने अपने दोनों बेटों को समझा बुझाने का प्रयास करने के साथ ही झगडा छुडाने की कोशिश की. किंतु इससे तैश में आकर ज्ञानेश्वर तायडे ने अपने पिता महादेव तायडे की नाक पर जोरदार घुंसा मार दिया. जिसे महादेव तायडे की नाक फूट गई और उसमें से तेजी के साथ खुन बहने लगा. यह देखकर परिवार के सभी लोग हडबडा गये और महादेव तायडे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा पर नाक से अत्याधिक खुन बह जाने की वजह से महादेव तायडे की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में वलगांव पुलिस ने ज्ञानेश्वर तायडे को हत्या के अपराध में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया है. मामले की जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button