बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट
खामगांव तहसील के लोणी गुरव गांव की घटना

बुलढाणा/दि.30 – जिले की खामगांव तहसील अंतर्गत लोणी गुरव गांव में एक शराबी व्यक्ति को उसके बेटे ने ही मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के उजागर होते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही खामगांव ग्रामीण पुलिस ने धनंजय हिवराले नामक हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरु की. मृत व्यक्ति का नाम गोरख हिवराले बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक लोणी गुरव निवासी गोरख हिवराले (55) को शराब पीने की बुरी लत थी. जो बुधवार की सुबह अपने घर में मृत पडा पाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खामगांव ग्रामीण पुलिस को गोरख हिवराले की मौत संदेहास्पद लगी. जिसके बाद की गई जांच में पता चला कि, गोरख हिवराले को उसके ही बेटे धनंजय हिवराले ने मौत के घाट उतारा है. गोरख हिवराले को शराब पीने की लत थी और वह रोजाना ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. पिता के हाथों मां की पिटाई देखाकर धनंजय के मन में अपने पिता के लिए रोष पैदा हुआ. जिसके चलते उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारने का निर्णय लिया. विगत मंगलवार की रात जब गोरख हिवराले शराब पीकर अपने घर में सो रहा था तब धनंजय हिवराले ने उसके सिर पर लोहे का मोटा डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह जानकारी सामने आते ही पुलिस ने धनंजय हिवराले को गिरफ्तार कर मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की है.