अमरावतीमुख्य समाचार

मणिरत्न रियालिटीज के भागीदार सोनी पर जालसाजी का आरोप

सक्करसाथ निवासी महिला ने राजापेठ थाने में दर्ज करायी शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – स्थानीय सक्करसाथ निवासी ३८ वर्षीय महिला ने मणिरत्न रियालिटीज के भागीदार रहनेवाले जनार्दन पेठ निवासी अशोक सोनी, अमोल सोनी व स्वप्नील सोनी पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
इस मामले में महिला की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि, उसने १४ अगस्त २०१९ को ६ लाख ७५ हजार रूपये अदा करते हुए मणिरत्न रियालीटीज के हिस्सेदार अमोल सोनी तथा गोपाल पनपालिया, सुभाष तलडा व सौ. तलडा की मालकीवाले मौजे सातूर्णा, सर्वे नं. ३/१ में स्थित प्लॉट क्र. ३५ को खरीदने का करार किया था. ९६८.४३ चौरस फुटवाले इस प्लॉट का सौदा २१०० रूपये प्रति चौरस फुट की दर से हुआ था. यह सौदा गोपाल पनपालिया के घर पर हुआ और इस समय अमोल सोनी, सौ. तलडा, गोपाल पनपालिया, सुभाष तलडा, संजय उपाध्याय व गोविंद गुप्ता उपस्थित थे. इस समय इसार की राशि अशोक सोनी को दी गई थी और २७ अगस्त २०२० को ६ लाख ७५ हजार रूपये की रकम चरणबध्द तरीके से अदा करते हुए प्लॉट की खरीदी दिये जाने की मांग की गई. जिसके बाद सौ. तलडा, गोपाल पनपालिया व सुभाष तलडा ने प्लॉट की खरीदी देने की तैयारी दर्शायी, लेकिन अशोक सोनी व स्वप्नील सोनी खरीदी देने के लिए तैयार नहीं हुए. साथ ही इन दोनों ने शिकायतकर्ता महिला का अपमान करते हुए करार को परे रखकर और अधिक पैसों की मांग की. जिसके बाद अपने साथ हुई आर्थिक धोखाधडी व मानसिक प्रताडना को लेकर उक्त महिला ने राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर अशोक सोनी, अमोल सोनी व स्वप्नील सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button