जल्द ही राजस्थानी समाज की तहसील स्तरीय समितियों का होगा गठन
राजस्थानी हितकारक मंडल की कार्यकारी बैठक में लिया गया निर्णय
-
तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर समाज बंधूओं को एकसूत्र में पिरोने का संकल्प
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – विदर्भ क्षेत्र की सबसे पुराने तथा करीब 75 वर्षों का इतिहास रहनेवाले राजस्थानी हितकारक मंडल की कार्यकारिणी की बैठक गत रोज संपन्न हुई. जिसमें तय किया गया कि, अमरावती जिले के सभी तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले राजस्थानी समाज बंधूओं को एकसूत्र में पिरोने हेतु तथा संगठन से जोडने हेतु जल्द ही राजस्थानी हितकारक मंडल की तहसील स्तरीय समितियां व शाखाओं का गठन किया जायेगा और तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर भी बडे पैमाने पर मंडल द्वारा सामाजिक कार्य किये जायेंगे.
गत रोज राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजीत बैठक में सर्वप्रथम सचिव रामेश्वर गग्गड ने आयोजन की प्रस्तावना रखी तथा संयोजक बंकटलाल राठी के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों में रहनेवाले राजस्थानी परिवारों की जानकारी पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही प्रत्येक तहसील स्तर पर 11 सदस्यीय तहसील कार्यकारिणी बनाये जाने को मंजूरी दी गई, जो राजस्थानी हितकारक मंडल की जिला कार्यकारिणी के अंतर्गत कार्य करेगी और सभी तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सचिव को जिला कार्यकारिणी में सदस्य के तौर पर शामिल किया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक तहसील स्तर पर महिला व युवा कार्यकारिणी के गठन पर भी विचार-विमर्श किया गया.
इस बैठक में तहसील स्तर पर कार्यकारिणियों के गठन हेतु तहसीलनिहाय संयोजक नियुक्त करते हुए आपसी समन्वय हेतु मुख्य संयोजक के तौर पर बंकटलाल राठी को जिम्मा सौंपा गया. वहीं धामणगांव रेल्वे, चांदूर रेल्वे व मोर्शी हेतु कमलकिशोर मालाणी व डॉ. नंदकिशोर भूतडा तथा अचलपुर व परतवाडा हेतु विजय अग्रवाल (मामा), सुरेश जैन, आनंद मालपाणी, भरत चिराणिया व संजय अग्रवाल (तलवेल) को जिम्मा सौंपा गया.
सभा में संचालन व आभार प्रदर्शन सचिव रामेश्वर गग्गड द्वारा किया गया. इस बैठक में सर्वश्री कमलकिशोर मालाणी, भरत अग्रवाल (चिराणिया), राम गग्गड, पं. देवदत्त शर्मा, अमीत मंत्री, पीयूष गोयनका, किशोर गोयनका, सुरेश जैन, उर्मिला कलंत्री व उमा व्यास आदि उपस्थित थे.