इस माह अब तक मंडी में सोयाबीन की आवक 1.80 क्विंटल
दीपावली के कारण 7 दिन बंद थी उपज मंडी
* आज सोयाबीन की आवक 15086 बोरे
अमरावती / दि. 21– अमरावती कृषि उपज मंडी इस माह 8 से 15 नवंबर तक दीपावली पर्व निमित्त बंद थी. लेकिन शेष 14 दिनों में मंडी में सोयाबीन की आवक 1 लाख 80 हजार 709 क्विंटल हुई है. मंगलवार 21 नवंबर को मंडी में सोयाबीन की आवक 15086 रही और सोयाबीन के भाव प्रति क्विंटल 5150 से 5300 रूपए थे.
अमरावती कृषि उपज मंडी में इस माह की शुरूआत से सोयाबीन की आवक हर दिन 14 से 15 हजार बोरे है. सोयाबीन के भाव में इस माह के शुरूआत से 200 से 300 रूपए तेजी आई है. पहले माल गिला रहने के कारण सोयाबीन के भाव काफी कम थे. लेकिन पश्चात सूखा माल मंडी में आते ही भाव में थोडा सुधा होने लगा. पिछले माह तक 4700 से 4800 रूपए प्रति क्विंटल भाव से किसानों के इस माल की खरीदी मंडी में की जा रही थी. लेेकिन इस माह के शुरूआत से सोयाबीन के भाव 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गये. किसानों ने दीवाली मनानेे के लिए अपना माल मंडी में आकर बेचा. दीपावली निमित्त 8 से 15 नवंबर तक कृषि उपज मंडी बंद थी. 16 नवंबर से कृषि उत्पन्न बाजार समिति खुलने के बाद किसानों ने अपना माल मंडी में लाना शुरू कर दिया. हर दिन 15 हजार से अधिक बोरो की आवक हो रही है. इस माह 1 नवंबर से 21 नवंबर तक अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक 1 लाख 80 हजार 709 क्विंटल हुई है. गत अक्तूबर माह में 1 से 31 अक्तूबर तक मंडी में सोयाबीन की आवक 3 लाख 39 हजार 177 क्विंटल थी. लेकिन इस माह 7 दिन मंडी दिपावली के कारण बंद रहने से 14 दिन में सोयाबीन की आवक 1 लाख 80 हजार 709 किंवटल हो पाई है. अभी भी नवंबर माह को 7 दिन शेष है. व्यापारी व आडतिया के मुताबिक आगामी 7 दिनों में सोयाबीन की आवक बढने की संभावना है. मंगलवार 21 नवंबर को अमरावती उपज मंडी में सोयाबीन की आवक 15 हजार 86 बोरे बताई गई है. इसमें सोयाबीन सीड प्रति क्विंटल 5150 से लेकर 5300 रूपए थे. सामान्य सोयाबीन 5 हजार से लेकर 5 हजार 95 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा गया. इसके अलावा तुअर 11 हजार प्रति क्विंटल भाव थे. आज मंडी में तुअर की आवक 179 बोरे, गेंहूं 45 बोरे, चना 80 बोरे, मक्का 396 बोर और मूंगफली की 10 बोरे आवक थी. चना प्रति क्विंटल 5500 से 5800 रूपए. मका 2000 से 2125 रूपए, गेहूं के 2450 से 2600 रूपए प्रति क्विंटल भाव रहे.
* सोयाबीन में तेजी आने की संभावना
दिपावली के बाद अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक हर दिन 15 हजार से अधिक बोरे की हैं. वर्तमान मेें डीओसी की डिमांड निरंतर बनी हुई है. इस कारण सोयाबीन में आगामी दिनों में तेजी आने की संभावना है.
पंकज जालान- आडतिया