अमरावतीमुख्य समाचार

फसल मंडी में सोयाबीन खरीदी का मुहूर्त

मुहूर्त पर 8,100 रूपये का भाव मिला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती में सोयाबीन की नई फसल की खरीदी का आज बुधवार 15 सितंबर को मुहूरत यानी शुभारंभ किया गया. इस समय खामगांव की दुर्गा शक्ति फूडस् प्रा. ली. ने अडत फर्म सोहम ट्रेडर्स में 8 हजार 100 रूपये प्रति क्विंटल का भाव देकर नये सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधी रामकिशोर अग्रवाल व पवन भिंडा ने नये सोयाबीन की पूजा-अर्चना तथा किसान व अडत व्यवसायी का सत्कार करके खरीदी का शुभारंभ किया. इस समय मंडी संचालक सतीश अटल, बंटी अग्रवाल, सतीश पसारी, अमोल सिकची, पंकज अग्रवाल व पवन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button