
अमरावती/दि.25- भारी मात्रा में सप्लाई बढने से स्थानीय मार्केट में सोयाबीन तेल के दाम लगातार लुढक रहे हैं. जनवरी में 2300 रुपए बिकने वाला सोयाबीन तेल का 15 किलो का डिब्बा आज 1700-1680 रुपए में उपलब्ध है. ऐसे ही हाल पॉम तेल, राइसब्रान और अन्य तेल के है. केवल मूंगफल्ली तेल के रेट कम नहीं हुए है. आज भी मूंगफल्ली तेल का 15 किलो का टीन 2750-2800 रुपए में रहने की जानकारी सक्करसाथ के प्रमुख व्यापारी मनोज रमेश शर्मा ने दी. शर्मा ने बताया कि, सोयाबीन के रेट में जनवरी के मुकाबले 550 रुपए प्रति टीन की कमी आई है. जनवरी में प्रति टीन का दाम 2300 रुपए था. साफ है कि रेट 150 रुपए से गिरकर 120 रुपए प्रति किलो हो गए है. जिसे आम ग्राहकों के लिए राहत भरा माना जा सकता है.
बाजार सूत्रों ने बताया कि विदर्भ के अन्य जिलों और क्षेत्र के समान अमरावती में भी सोयाबीन तेल की खपत सर्वाधिक है. सोयाबीन के 24 कैरेट, अंबूजा, फार्चून, मदर डिलाइट, परंपरा आदि ब्रांड यहां विख्यात है. होटल व्यवसायी पॉम तेल का उपयोग अधिक करने की जानकारी बाजार सूत्रों ने दी और बताया कि, पॉम तेल का रेट 1580-1630 तक है. जबकि राइस ब्रान का रेट 1650 रुपए प्रति टीन बोला जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि सोयाबीन के रेट कम हुए है. इसके पीछे कुछ देशों में सोयाबीन की बम्पर पैदावार बताई जा रही है. जो भी कारण रहे हो, लोगों को तेल के दाम में राहत मिली है.