-
ग्रामीण इलाकों में बढ रही सोयाबीन चोरी की वारदातें
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३– जिले के लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. अज्ञात चोर ज्यादातर कृषि सामग्री पर हाथ साफ कर रहे है. सोयाबीन चोरी करने के मामले में लोणी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे पता चल रहा है कि लोणी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सोयाबीन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार लोणी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले जलु फाटे के पास कुणाल पाटिल की छह एकड खेती है. इनमें से तीन एकड खेती में उन्होंने सोयाबीन फसल की बुआई की थी. फसल निकलने के बाद 31 बोरे सोयाबीन उन्हें मिला, जिसका मूल्य 50 हजार 321 रुपए बताया गया है. यह 31 बोरे किसान कुणाल पाटिल ने घर के आंगण में रखे हुए थे. रात के समय कुत्तों की भोंकने की आवाज सुनाई देने पर कुणाल पाटिल नींद से जागे और खिडकी से जब झांककर देखा तो चार आरोपी पीठ पर बोरियां लेकर जाते हुए दिखाई दिये. इसके बाद कुणाल पाटिल ने अपने आसपडोस में रहने वाले लोगों को इस बारे में जानकारी दी तभी सभी लोग उनके घर के पास पहुंचे, लेकिन तब तक चारों बदमाश फरार हो गए थे. इसके बाद सभी लोग बडनेरा रोडपर गए. जहां पर वाहन नंबर एमएच 29/एटी-0460 में सोयाबीन की बोरियां लेकर जाने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत वाहन का पीछा कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों में सभी यवतमाल के नेर तहसील के आजंती में रहने वाले परमानंद केकने, राजेंद्र पवार, हिवरेश भोसले, किसन राठोड बताये गए है. वहीं दूसरी घटना मंगरुल चव्हाला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले वाढोणा रामनाथ में सामने आयी. जहां पर अरुण शंकरपुरे के खेत के गोदाम में रखे हुए 30 सोयाबीन की बोरियां अज्ञात चोर चुराकर ले गया. जिसका मूल्य 50 हजार रुपए बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.