एसपी हरिबालाजी एन को पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री पदक
पीआई ठाकरे व मांगलेकर और बारड को राष्ट्रपति पदक
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन. को पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री पदक घोषित किया गया है. साथ ही अमरावती पुलिस आयुक्तालय में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे तथा पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत कर्मचारी अशोक कमलाकर मांगलेकर व पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुरुषोत्तम बारड को राष्ट्रपति पदक घोषित किया गया है.
एसपी हरिबालाजी एन. यह अमरावती ग्रामीण पुलिस अधिक्षक पद पर आने से पहले नक्सलग्रस्त गडचिरोली जिले में बतौर एडिशनल एसपी के रुप में कार्यरत थे. गडचिरोली में नक्सलवाद के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें इस पद से सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही पुलिस आयुक्तालय के महिला व बाल अपराधी दल में कार्यरत तथा इससे पहले आयुक्तालय पुलिस की रिडर ब्रांच में कार्य कर चुके अशोक कमलाकर मांगलेकर को राष्ट्रपति पदक घोषित किया गया है तथा पिछले कई वर्षों तक एन्टी करप्शन में काम कर चुके और फिलहाल आयुक्तालय पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुरुषोत्तम बारड को भी राष्ट्रपति पदक घोषित किया गया है. पीआई ठाकरे, मांगलेकर व बारड को कल 26 जनवरी को पालकमंत्री की उपस्थिति में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में सम्मानित किया जाएगा तथा 15 अगस्त को राज्यपाल के हस्ते उन्हें राष्ट्रपति पदक बहाल किया जाएगा. पुलिस आयुक्तालय के इन तीन पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक मिलने से आनंद व्यक्त किया जा रहा है.