महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सपा ने दिया महाविकास आघाडी को समर्थन

अबू आझमी ने की सीएम ठाकरे से भेंट

मुंबई/दि.8- राज्यसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. सपा नेता अबू असीम आझमी द्वारा आज सीएम उध्दव ठाकरे से मुलाकात करते हुए उनके समक्ष अपनी भूमिका रखी गई और सीएम ठाकरे ने समाजवादी पार्टी की सभी मांगों को मान्य करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद चुनाव में महाविकास आघाडी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की बात कही.
उल्लेखनीय है कि, सपा द्वारा पहले कहा गया था कि, महाविकास आघाडी सरकार सेक्यूलर है या हिंदुत्ववादी, यह पहले स्पष्ट किया जाना चाहिए. जिसके बाद ही सपा द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी भूमिका स्पष्ट की जायेगी. वहीं अब सीएम उध्दव ठाकरे व सपा नेता अबू आझमी की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने दोनों चुनावों में आघाडी का समर्थन करने का निर्णय लिया है. राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक आघाडी के नेताओं ने इस विषय को लेकर सीधे सपा नेता अखिलेश यादव से संपर्क साधा था. जिसके बाद हुई चर्चा के चलते अबू आझमी ने सीएम उध्दव ठाकरे से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर अब तक एमआईएम सहित विधायक हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाडी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले है. ऐसे में इन दोनों दलो की भूमिका की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

 

Back to top button