अमरावतीमुख्य समाचार

स्पेस टॉयलेट मॉडल को मिली नासा स्पर्धा में पहला स्थान

अमरावती के युवा संशोधक का कारनामा

अमरावती दि १३ – शहर के सर्वसामान्य परिवार के युवा संशोधक ऋषभ भूतडा ने चार साल मेहनत करते हुए स्पेस टॉयलेट मॉडल बनाया है. ऋषभ के मॉडल को अमेरिकन संस्था के नासा स्पर्धा में पहला स्थान मिला है. वर्ष २०२४ में चांद पर चलाए जानेवाले अभियान में इस मॉडल का उपयोग किया जाएगा.
बता दें कि चांद पर स्थायी वसाहत बनाने की दृष्टि से अमेरिका की ओर से जनवरी से नवंबर माह के दरम्यिान टॉयलेट डिजाईन और निर्मिती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसमें पूरे विश्वभर के संशोधक और अभियंताओं ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए थे. इनमें से ऋषभ के मॉडल को पहला नंबर मिलने की जानकारी ई-मेल के जरिए दी गई है. इसके अलावा नासा की सहयोगी कंपनी व उपक्रम का आयोजन करनेवाली हिरोएक्सने भी ऋषभ के मॉडल का चयन किए जाने की जानकारी दी. अमरावती के ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में पढनेवाला ऋषभ लगातार संशोधन करता रहता है. उसके नाम पर अब तक ११ संशोधन दर्ज किए गए है.

Related Articles

Back to top button