मुख्य समाचारविदर्भ

स्पीकर को मिला 10 जनवरी तक समय

विधायक अयोग्यता मामला

नागपुर/दि. 15– शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर रहे स्पीकर राहुल नार्वेकर को सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय के लिए समय वृद्धि दे दी है. स्पीकर ने 21 जनवरी तक समय मांगा था. ताजा समाचार के अनुसार कोर्ट ने आगामी 10 जनवरी तक समय दे दिया है. बता दें कि नार्वेकर गत सितंबर से इस मामले में नियमित सुनवाई कर रहे हैं. अब तक दोनों शिवसेना गुटों उबाठा एवं शिंदे गट के अनेक विधायकों की गवाही और क्रॉस चेकिंग हो चुकी है. अभी भी सत्र से समय मिलते ही नार्वेकर सुनवाई कर रहे हैं.
* 2 लाख पेज का जवाब
विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर को उच्चतम न्यायालय ने पहले 31 दिसंबर तक निर्णय सुनाने का वक्त दिया था. जिसके बाद सुनवाई आरंभ हुई. नार्वेकर ने इसका बकायदा टाइमटेबल घोषित किया था. उन्होंने गुरुवार को बताया था कि विधायक अयोग्यता की शिकायत के जवाब में 2 लाख 71 हजार पेज का पुलिंदा उनके पास आया है. जिसके अवलोकन में ही काफी समय लगने वाला है. अत: उन्होंने कोर्ट से 21 जनवरी तक मियाद बढाने की विनंती की थी. कोर्ट ने 10 दिन बढा दिए.

Related Articles

Back to top button