मुख्य समाचारविदर्भ

स्पीकर देंगे इस्तीफा

रोहित पवार का दावा

नागपुर/दि.13– विधायक अयोग्यता प्रकरण की सुनवाई खत्म होते ही अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के त्यागपत्र दिए जाने का दावा राकांपा शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने किया है. उन्होंने कहा कि फिर भी शिवसैनिकों को न्याय नहीं मिलेगा. पवार ने कहा कि फैसला स्थगित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खेल करेंगे. फिर नया अध्यक्ष मनोनीत कर सुनवाई टाली जाएगी, अथवा कोर्ट से निर्णय लिया जाएगा. पवार ने अजीत पवार के पीएचडी विद्यार्थी संबंधी बयानबाजी का निषेध किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि अजीत पवार गट को भाजपा की कमल निशानी पर चुनाव लडना पड सकता है. राकांपा के दोनों धडों के बीच असली-नकलकी की खींचतान चल रही है. चुनाव आयोग में सुनवाई हो गइ है. जल्द निर्णय आ सकता है.

Back to top button