देश दुनियामुख्य समाचार

गुलाबी नोट बदलने ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सुविधा

रिजर्व बैंक ने जारी की गाइड लाइन

* लोगों से टेंशन नहीं लेने का किया आवाहन
नई दिल्ली/दि.20 – रिजर्व बैंक द्बारा कल 19 मई की शाम 2 हजार रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय दिया गया है. जिसके तहत यह कहा गया है कि, 30 सितंबर 2023 के बाद से 2 हजार रुपए मूल्य वाली गुलाबी नोटें चलन में नहीं रहेगी और इस तारीख से पहले जिन लोगों के पास यह नोटे है, वे अपने नजदीकी बैंकों में जाकर अपनी नोटे बदलवा सकते है, या अपने बैंक खातों में जमा भी करवा सकते है. इस फैसले के चलते बैंकिंग सुविधा नहीं रहने वाले ग्रामीण एवं दूर-दराज वाले इलाकों में रहने वाले लोगों में अपने पास मौजूद 2 हजार रुपए की नोटों को लेकर काफी चिंता का माहौल बन गया है. ऐसे में रिजर्व बैंक ने ग्रामीण व दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई है.
इसके तहत आरबीआई द्बारा कहा गया है कि, गांव में रहने वाले लोगों को अपने पास रहने वाली 2 हजार रुपए की नोटों को बदलवाने के लिए शहरों में स्थित बैंक शाखाओं में नहीं जाना पडेगा. बल्कि उन्हें गांव में ही बडे आसान तरीके से उनकी नोटे बदलकर दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि, सभी गांवों व छोटे शहरों में बैंकों की बजाय बिजनेस करस्पॉन्डंट सेंटर है, जो एक तरह से बैंकों की विस्तारित शाखा होती है और बैंक शाखा नहीं रहने वाले इलाकों में लोगों को वित्तीय व बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है. इन्हीं सेंटरों पर संबंधित क्षेत्र के खाताधारकों द्बारा अपने पास रहने वाली 2 हजार रुपए की नोटों को बदलकर लिया जा सकेगा. इसके तहत इन सेंटरों पर एक दिन के दौरान एक खाताधारक द्बारा 2 हजार रुपए के अधिकतम 2 नोट बदलकर 4 हजार रुपए मूल्य के अन्य करन्सी नोट प्राप्त किए जा सकेंगे, ऐसे में ग्रामीण व दूर-दराज वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने पास मौजूद 2 हजार रुपए के नोटों के संदर्भ में किसी भी तरह की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.

Related Articles

Back to top button