मुंबई/ दि. 11- रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिशे की मृत्यु प्रकरण की जांच विशेष दल द्बारा कराए जाने की घोषणा उपमुख्यत्री देवेन्द्र फडणवीस ने की. इस बीच मामला तूल पकड गया है. शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि शिंदे-फडणवीस को पता है कि वारिशे का हत्यारा कौन है. उधर शरद पवार ने भी राज्य सरकार की आलोचना की. सेना नेता विनायक राउत ने वारिशे परिवार से मुलाकात की. उन्होंने धांडस बंधाया. राउत ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लडनेवाले पत्रकार वारिशे का मर्डर किया गया है. भूमाफिया ने उनकी हत्या की जिसका हम धिक्कार और निषेध करते है. संजय राउत ने इस बारे में उपमुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखा. मामला बढने से फडणवीस ने पुलिस को विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए है. वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में यह जांच दल रहेगा.