लॉकडाउन में विशेष दस्ते ने पकडी 54 लाख की शराब
पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते की कार्रवाई
-
रेत तस्करों से सव्वा दो लाख का जुर्माना वसूला
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अमरावती शहर में विविध अवैध धंधों पर अंकुश रखने के उद्देश्य से छापामार कार्रवाई के लिए नवंबर 2020 में एक विशेष दस्ता स्थापित किया था. इस दस्ते ने अपने 6 महिने के कार्यकाल में शराब, जुआ, गांजा, गुटखा, रेत, गौवंश व अवैध गैस रिफिलिंग तथा अन्य अवैध धंधों पर समय समय पर कार्रवाई की. इस दौरान इस दल ने शहर के 36 जुआ अड्डों पर कार्रवाई करते हुए 128 आरोपियों के पास से 9 लाख 32 हजार रुपए जब्त किय, 94 शराब अड्डों पर कार्रवाई कर 121 आरोपियों के पास से 54 लाख 86 हजार 482 रुपए की शराब जब्त की. गांजा तस्करी के दो घटनाओं का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों के पास से 3 लाख 73 हजार 520 रुपए का गांजा जब्त किया. रेत तस्करी के 16 मामले उजागर करते हुए 17 आरोपियों के पास से 2 लाख 34 हजार का जुर्माना वसूल किया. वहीं एक हुक्का पार्लर पर छापा मारकर 18 हजार 730 रुपए का माल जब्त किया है. गैस रिफिलिंग के 6 मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 लाख 74 हजार का माल जब्त किया. वहीं गुटखा तस्करी के दो मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख 33 हजार का माल जब्त किया है. गौवंश तस्करी के 3 मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 लाख 36 हजार के जानवर पकडकर उन्हें गौरक्षण में भेजा तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख 14 हजार का माल जब्त किया है. इस तरह कुल मिलाकर 1 करोड 33 लाख 680 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है. इस विशेष दल का नेतृत्व पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस सिपाही सूरज चव्हाण, राजीक, सूरज मेश्राम, नितीन गेडाम आदि ने किया हेै.
-
विशेष दस्ते व्दारा 6 महिने में की गई कार्रवाई
अवैध व्यवसाय केसेस आरोपी जब्त माल
जुआ 36 128 9,32,029
शराब 94 121 54,86,482
गांजा 02 04 37,3,520
रेत तस्करी 16 17 2,34,000 जुर्माना
हुक्का पार्लर 01 02 18,730
गुटखा 02 02 15,33,316
गैस रिफिलिंग 06 09 11,74,000
गौवंश तस्करी 03 10 23,36,000
रेमडेसिविर कालाबाजारी 01 07 15,14,000
कुल 161 300 1,33,680,77