‘उस‘ मादा बाघ के बंदोबस्त हेतु स्पेशल टास्क फोर्स
पांढरकवडा परिसर में जमकर उत्पात मचा रही बाघिन
यवतमाल/प्रतिनिधि दि.११ – जिले के पांढरकवडा तहसील अंतर्गत पाटणबोरी, अंधारवाडी व वासरी गांव के जंगलों में रहनेवाली मादा बाघ इन दिनों काफी आक्रामक हो गयी है और जंगलों से बाहर आकर पालतु मवेशियों पर हमला करने लगी है. साथ ही विगत दिनो इस मादा बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसके चलते अब इस मादा बाघ का बंदोबस्त करने हेतु मेलघाट वन विभाग का स्पेशल टाईगर प्रोटे्नशन फोर्स अब पाटणबोरी परिसर में पहुंच गया है. जिसके द्वारा विगत पांच दिनों से इस मादा बाघ की खोजबीन की जा रही है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस मादा बाघ पर नजर रखने हेतु पाटणबोरी परिसर में ४० ट्रैप कैमेरे लगाये गये है. परिसरवासियों के मुताबिक यह मादा बाघ विगत गुरूवार को पाटणबोरी के पास बंद पडे गिट्टी क्रेशर परिसर में दिखाई दी थी. इस मादा बाघ ने अब तक परिसर में १० जानवरों का शिकार किया है. साथ ही विगत ४ सितंबर की सुबह ११ बजे वासरी शिवार परिसर में सुभाष कायतवार नामक किसान पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन यह किसान मौके की नजाकत को भांपकर तुरंत ही एक पेड पर चढ गया. जिसके चलते उसकी जान तो बच गयी, qकतु वह व्यक्ति इस बाघ के हमले में बुरी तरह से घायल हो गया. ऐसे में परिसरवासियों द्वारा लंबे समय से इस मादा बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही थी.