नागपुर से मडगांव के बीच २३ से चलायी जाएगी विशेष ट्रेन
त्यौहारों के दौरान मध्य रेलवे का निर्णय
अकोला/दि.१९– आगामी त्यौहारों के दिनों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की उमड़ती संभावित भीड़ कम करने के उद्देश्य से मध्य रेलवे ने उत्सव विशेष ट्रेनें शुरू की है. जिसके तहत अकोला रेलवे स्टेशन पर से गुजरनेवाली नागपुर से मडगांव यह विशेष ट्रेन २३ अक्तूबर से सप्ताह में एकबार दौडऩेवाली है. निर्धारित अवधि के लिए यह ट्रेन चलायी जाएगी, वहीं यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. केवल आरक्षण करनेवाले यात्री ही इस ट्रेन से सफर कर पाएंगे. ट्रेन नंबर ०१२३५ अप नागपुर-मंडगांव यह विशेष टे्रन २३ अक्तूबर से ६ नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को नागपुर स्टेशन से दोपहर ४ बजे छूटेगी और दूसरे दिन दोपहर ४.४० बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी.
यह ट्रेन शुक्रवार की शाम ७.४५ बजे अकोला पहुंचेगी इसके बाद यहां से अगले सफर के लिए ७.४७ बजे रवाना होगी. इसी तरह ट्रेन नंबर ०१२३६ डाउन मडगांव-नागपुर यह विशेष टे्रन २४ अक्तूबर से ७ नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मडगांव स्टेशन से शाम ७.४० बजे रवाना होगी और दूसरे दिन रात ८.३० बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह टे्रन अकोला रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक रविवार की दोपहर ३.५५ बजे पहुंचेगी और ३.५७ बजे अगले सफर के लिए निकलेगी. इस ट्रेन को बडनेरा, अकोला, भुसावल ,नासिक ,इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड ,रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल सावंतवाड़ी रोड ,थिवंम, करमाली में स्टॉपेज दिया गया है. केवल कन्फर्म टिकट रहनेवाले यात्रियों को ही इस विशेष टे्रन में चढने की अनुमति दी गई है. यात्रियों को सफर करने से पूर्व और करते समय कोविड-१९ के नियमों का पालन करना पड़ेगा.