होली पर पुणे के लिए छूटेगी विशेष रेलगाडियां
नागपुर/दि.24 – होली के पर्व पर होने वाली यात्रियों की भीडभाड को देखते हुए अजनी से पुणे के बीच 6 अतिरिक्त रेलगाडिया चलाने का निर्णय मध्य रेल्वे द्बारा लिया गया है. यह रेलगाडियां साप्ताहिक सुपर फास्ट व एसी रहेगी.
इस संदर्भ में मध्य रेल्वे द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 01443 पुणे-अजनी 28 फरवरी से 14 मार्च के दौरान प्रत्येक मंगलवार को पुणे से अपरान्ह 3.15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 4.50 बजे अजनी पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 01444 अजनी-पुणे 1 मार्च से 15 मार्च के दौरान प्रत्येक बुधवार को शाम 7.50 बजे अजनी स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. इन रेलगाडियों को अजनी से पुणे के बीच वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, नांदूरा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव व दौंड रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए है. इस रेलगाडी का अग्रीम आरक्षण सभी संगणकीयकृत आरक्षण केंद्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरु हो चुका है.