कोल्हापुर और नागपुर के बीच विशेष व्दी साप्ताहिक ट्रेन
हर सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी ट्रेन
-
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया स्टॉपेज
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२७ – यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनन्स कोल्हापुर और नागपुर के बीच व्दी साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 01404 यह छत्रपति शाहु महाराज टर्मिनन्स कोल्हापुर से 12 मार्च 2021 से हर सोमवार और शुक्रवार को दोहपर 12.45 बजे छुटेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे नागपुर पहुंचेगी तथा दूसरे दिन 13 मार्च शनिवार को ट्रेन नंबर 01403 यह नागपुर से दोपहर 3.15 बजे छुटेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को मिरज, सांगोला, पंढरपुर, कुरदुवाडी, बर्शीटाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली बैजनाथ, परभणी, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव, पुलगांव, वर्धा और अजनी में स्टॉपेज दिये गए है. इस ट्रेन को 1 एसी, 2 टीयर, 3 एसी, 3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास और 5 सेकंड क्लास बोगी रहेगी. पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाडी संख्या 01404- 01403 की बुकिंग सामान्य किराये पर 1 मार्च से सभी कम्प्यूटरकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइड www.irctc.co.in पर आरंभ होगा.
-
नागपुर डिवीजन पर विस्तृत समय इस प्रकार
– धामणगांव आगमन सुबह 9.29 बजे, प्रस्थान सुबह 9.30 बजे
– पुलगांव आगमन सुबह 9.48 बजे, प्रस्थान सुबह 9.49 बजे
– वर्धा आगमन सुबह 10.20 बजे, प्रस्थान सुबह 10.22 बजे
– अजनी आगमन सुबह 11.23 बजे, प्रस्थान सुबह 11.24 बजे
-
नागपुर मंडल पर विस्तृत समय इस प्रकार
-अजनी आगमन दोपहर 3.23 बजे, प्रस्थान दोपहर 3.24 बजे
– वर्धा आगमन शाम 4.13 बजे, प्रस्थान शाम 4.15 बजे
– पुलगांव आगमन शाम 4.36 बजे, प्रस्थान शाम 4.37 बजे
– धामणगांव आगमन शाम 4.57 बजे, प्रस्थान शाम 4.58 बजे