मोर्शी में आवश्यक जगहों पर लगाए स्पीड बे्रकर
शहर सुधार समिति ने विधायक देवेंद्र भुयार का मामना आभार
मोर्शी/दि.२३- मोर्शी शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के अलावा यातायात पर अंकुश नहीं लगाए जाने से अंधाधून वाहनचालकों की वजह से अनेक हादसे हो रहे है. जिस पर प्रशासन की ओर से अंकुश लगाने के अलवा आवश्यक स्थलों पर डिवायडर लगाने की मांग मोर्शी शहर सुधार समिति की ओर से विधायक देवेंद्र भुयार ने की थीं. इस गंभीर समस्या की दखल लेते हुए जयस्तंभ चौक से महाराष्ट्र कॉलनी के अलावा छत्रपति शिवाजी चौक सिंभोरा रोड से नरिमन पॉईंट मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने के संबंध में जिलाधिकारी शैलेश नवाल की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक ली और स्पीड ब्रेकर बिठाने के निर्देश दिए.
जिसके बाद तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाए गए. स्पीड ब्रेकर लगाने पर शहर सुधार समिति के संदीप रोडे, अंकुश ठाकरे, सोपान कनेरकर, शेखर चौधरी, नितीन पन्नासे, प्रमोद दंडाले, हितेश साबले, राजेश ठाकरे, अंकुश घारड, गजानन वानखडे, राहुल श्रीराव, सागर ठाकरे, राजेंद्र साठवणे, रुपेश मेश्राम, निलेश लायदे, रुपेश वालके, हितेश साबू, अमित ठाकरे, वैभव राऊत, प्रदीप इंगले, आकाश पोटे, मनीष येवले, अभि व्यवहारे, हरीश नासरे ने विधायक भुयार का आभार माना.