अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – शहर की सडकों पर फर्राटे से दौडने वाले छोटे बडे वाहनों की गति को नापने के लिए अब आरटीओ ने भी कमर कस ली है. आरटीओ को स्पीड लेझर कैमरे मिले है. यह स्पीड लेझर कैमरे आरटीओ अपने वाहनों पर लगाकर फर्राटे से दौडने वाले वाहनों की गति को नापेंगे और चालान काटने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
बता दें कि शहर में छोटे-बडे वाहन धारकों व्दारा यातायात नियमों का सारेआम उल्लंघन किया जा रहा है. शहर के अधिकांश इलाकों में वाहनों की रफ्तार कम रखने के नियम बनाये गए है. बावजूद इसके कुछ वाहन धारक नियमों को ताक पर रखते हुए गली कुचों से तेज फर्राटे से वाहन दौडाते हुए नजर आते हेै. इन वाहन धारकों पर नकेल कसने और चालान काटने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस विभाग के पास है, लेकिन अब यह जिम्मेदारी आरटीओ विभाग भी निभायेगा. शहर में यातायात पुलिस विभाग के पास ही स्पीड नापने की मशीन हेै. लेकिन अब यह मशीन आरटीओ विभाग को भी मिली है. यह स्पीड लेझर कैमरे वाली मशीनें आरटीओ के दो वाहनों पर लगाएं जा रहे है. यह स्पीड लेझर कैमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. छोटे से लेकर बडे वाहनों की स्पीड इन कैमरे के जरिये जांची जाएगी और ज्यादा रफ्तार पायी जाने पर संबंधित वाहन धारक से चालान भी वसूला जाएगा. चालान की कापी वाहन धारकों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी. आरटीआ के दो वाहनों पर मशीन लगाने की प्रक्रिया आज पूर्ण की गई और इसका प्रशिक्षण भी अधिकारियों को दिया गया.