अकोला में थमी कोरोना की रफ्तार, अमरावती में सरपट
-
आज अकोला में केवल २ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
-
अमरावती में रफ्तार और संक्रमितों की संख्या में अकोला को पीछे छोडा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – मई, जून माह तक एक समय ऐसा था, जब अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या ५०० तक नहीं पहुंच पायी थी और अकोला में यह आंकडा १५०० के स्तर को पार कर २ हजार की ओर तेजी से बढ रहा था. वहीं जुलाई माह आते-आते दोनों जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ३ हजार के स्तर को पार कर लगभग बराबरी पर आ गयी और अगस्त माह के दौरान जहां एक ओर अकोला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गयी है तथा वहां पर अब रोजाना केवल १०-२० नये संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. वहीं दूसरी ओर अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या सरपट गति से आगे बढते हुए ४ हजार के स्तर को पार कर गयी है. जिसमें से अब तक १०३ लोगोें की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि, अमरावती जिले में कोरोना का सबसे पहला संक्रमित मरीज ३ अप्रैल को पाया गया था. जिसकी पॉजीटिव रिपोर्ट आने से एक दिन पहले २ अप्रैल को ही मौत हो चुकी थी.
लगभग इसी समय के आसपास अकोला जिले में भी कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और एक समय ऐसा भी आया जब अकोला में रोजाना १०० के आसपास नये संक्रमित मरीज पाये जाने लगे थे और आये दिन किसी न किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो रही थी. लेकिन अब जारी सप्ताह में अकोला में नये संक्रमित मरीजों के बढने की रफ्तार कम हुई है और शुुक्रवार को यहां दिन भर केवल दो ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं दूसरी ओर पिछले दो सप्ताह के दौरान अमरावती में आये दिन सवा सौ-डेढ सौ नये संक्रमित मिलने का सिलसिला चलता रहा और इस समय भी रोजाना लगभग १०० के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जुलाई व अगस्त माह के दौरान कोरोना संक्रमण की सरपट रफ्तार की वजह से अमरावती में कोरोना संक्रमितों का आंकडा ४ हजार के स्तर को पार करते हुए अब ४३०० की ओर तेजी से बढ रहा है. वहीं आये दिन किसी न किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो रही है. जिसके तहत अब तक अमरावती जिले में १०३ लोग कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड चुके है. वहीं अकोला में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से १४३ लोगों की मौत हुई है. लेकिन अब अकोला में कोरोना संक्रमितों की मौतों का सिलसिला भी लगभग रूक गया है और वहां पर अब तक २८८० कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज मिल चुका है और केवल ३३७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का ही कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर अमरावती में अब कुल संक्रमितों की संख्या ४२१६ हो चुकी है. जिसमें से १०३ मरीजों की मौत होने के साथ ही ३ हजार १५ मरीजों को कोविड अस्पताल में डिस्चार्ज दिया गया है और १०९८ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों को कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अमरावती में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या १ हजार से अधिक रहना ही सबसे बडी qचता का विषय है.