अमरावतीमुख्य समाचार
कोरोना की रफ्तार, फिर सात सौ के पार
-
आज फिर 709 पॉजीटिव मरीज मिले
-
3 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 3703 एक्टिव पॉजीटिव, 997 अस्पतालों में
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 18 – कोरोना संक्रमण को लेकर इस समय हालात दिन ब दिन भयानक तौर पर विस्फोटक होते जा रहे हैं तथा रोजाना ही संक्रमितों की संख्या नये रिकॉर्ड बना रही है. जहां गत रोज शनिवार 20 फरवरी को बीते 11 माह के दौरान सर्वाधिक व रिकॉर्डतोड़ 727 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये थे, वहीं अब रविवार 21 फरवरी को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी इस रफ्तार को कायम रखा, जब रविवार को 709 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हजार 524 पर जा पहुंची है, वहीं रविवार को कोविड के चलते 3 लोगों की मौत मरनेवालों का आंकड़ा 463 पर पहुंच गया है.
इसके अलावा रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 259 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 25 हजार 821 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 703 है, जिसमें से 997 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 1609 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1097 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.