अनुकंपा तत्वों पर होनेवाली नियुक्तियों की प्रक्रिया से तेजी से निपटाएं
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश
अमरावती/दि.२२ – सरकार के विविध विभागों में अनुकंपा तत्वों पर किए जानेवाली नियुक्तियों की प्रक्रिया निर्धारित समयावधि पर पूरा करना जरूरी होता है. यह प्रक्रिया पारदर्शक व गति से पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जाए. इस आशय के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए.
विविध विभागों में अनुकंपा तत्वों पर भरे जानेवाले पदों की भर्ती को लेकर समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में वे बोल रही थीं. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ नितीन व्यवहारे, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा,अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ प्रमोद निरवणे, अपर आयुक्त आदिवासी विभाग कार्यालय के उपायुक्त नितीन तायडे, व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभाग के सहायक संचालक श्री भुते, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के रमेश गित्ते मौजूद थेे.
पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि वेटींग लिस्ट के अनुसार पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर नियुक्ति मिलनी चाहिए. इसके लिए सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी, वेटींग लिस्ट सूची अपडेटेड रहना आवश्यक है. इसके लिए स्वतंत्र सॉफ्टवेयर विकसित किया जाए.