अमरावती/दि.१६ – जिले के आवास योजना में प्रभावित व अधूरे कार्यों को तीव्रता से पूरा करने के निर्देश आज जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए. जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड, जिला प्रशासन अधिकारी राजेंद्र फातले सहित नगर परिषद मुख्याधिकारी व जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि रमाई आवास योजना व अन्य आवास योजना के प्रभावित कार्योँ को निर्धारित अवधि में नियोजनबद्ध तरीके से पूरा किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद व नगर पंचायत सीमा क्षेत्र की सरकारी जमीनों का अतिक्रमण नियमानुकुल करने को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान के पहले चरण के कार्य पूरे हो चुके है. दूसरा चरण प्रभावी रूप से अमंल में लाया जाएग. अनुकंपा प्रस्तावों को लेकर सूची जिलास्तर पर अपडेट कर अगली प्रक्रिया पूरी की जाए. नागरी क्षेत्रों में कम से कम एक प्रेक्षणीय स्थल अथवा बगीचा होना आवश्यक है. इसके लिए नगर पालिकाओं ने कार्रवाई करनी चाहिए. इसके अलावा कम से कम ५० छात्रों के लिए नगर परिषद क्षेत्रों में सार्वजनिक वाचनालय स्थापित करने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर टैक्स व प्रशासकीय अधिकारी सागर ठाकरे, अमित सा. वानखडे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.