अमरावतीमुख्य समाचार

झेनिथ अस्पताल में हुआ स्पायनल कॉर्ड ट्युमर का सफल ऑपरेशन

अमरावती में पहली बार हुई यह जटील शल्यक्रिया

  • डॉ. परेश कोरडे ने किया 75 वर्षीय महिला का इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय वालकट कंपाउंड परिसर स्थित सर्व सुविधायुक्त झेनिथ अस्पताल में नियमित तौर पर ओपन हार्ट सर्जरी व बायपास सर्जरी होती है. साथ ही यहां पर हड्डियों से संबंधित विकारों के ऑपरेशन, घुटना प्रत्यारोपण व जनरल सर्जरी भी हमेशा ही होते है. किंतु पहली बार इस अस्पताल सहित समूचे अमरावती जिले में स्पायनल कॉर्ड ट्युमर का जटिल ऑपरेशन किया गया, जो बेहद सफल भी रहा और इस अस्पताल के डॉ. परेश कोरडे व उनकी टीम द्वारा अमरावती निवासी 75 वर्षीय श्रीमती पुष्पलता जाने को स्पायनल कॉर्ड ट्युमर की समस्या से निजात दिलाई गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए झेनिथ अस्पताल के डाईरेक्टर व कार्डियॉलीस्ट डॉ. नीरज राघानी तथा अमरावती में पहली बार स्पॉयनल कॉर्ड ट्युमर की जटिल शल्यक्रिया करनेवाले डॉ. परेश कोरडे ने बताया कि, रीढ की हड्डी में बेहद नाजूक स्थान पर पनपनेवाले ट्युमर को बाहर निकालना काफी मुश्किल होता है. इस समय यदि रीढ की हड्डी को थोडा सा भी धक्का लगा, तो मरीज के हाथ-पैर की शक्ति जा सकती है. किंतु बावजूद इसके उन्होंने और उनकी टीम ने विगत 19 जून को पूरी सावधानी बरतते हुए इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया और अब 75 वर्षीय पुष्पलता जाने पूरी तरह से स्वस्थ है तथा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गई है. जहां पर वे अब अपने दम पर चलना-फिरना करती है.

Related Articles

Back to top button