अमरावती/दि.8 – देवेंद्र फडणवीस स्पायडरमैन है क्या? 6 जिलों के पालकमंत्री का पर कैसे संभालेंगे? इन जिलों में कैसे जाएंगे आदि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के सवाल थे. फडणवीस ने 4 दिनों में 6 जिलों का दौरा कर नियोजन समिति की बैठकें लेकर इसका तगडा उत्तर दे दिया है. 28 सितंबर को पटोले ने आलोचन की थी. 1 अक्तूबर को फडणवीस ने गडचिरोली में डीपीसी की बैठक ली. जिले के पुलिस कर्मियों का वेतन डेढ गुणा करने का आश्वासन दिया. 3 दिनों में जीआर जारी कर दिया. उसी दिन वर्धा में डीपीसी बैठक ली. नागपुर लौटे. 2 अक्तूबर को फिर वर्धा मेें गांधी जयंती के कार्यक्रमों में उपस्थिति दी. 3 अक्तूबर को भंडारा जिले की डीपीडीसी की बैठक ली. 2 दिनों में 3 जिलों का प्रवास उन्होंने किया.
* मुंबई भी गये फिर लौटे
उपरान्त उपमुख्यमंत्री फडणवीस मुंबई गये. मंत्रिमंडल की बैठक और नवरात्रि की मेलमुलाकातों का सिलसिला चला. 4 अक्तूबर को नागपुर लौटकर संघ के विजया दशमी समारोह में भाग लिया. शाम को दीक्षाभूमि के धम्मचक्र प्रवर्तन दिन कार्यक्रम में उपस्थित रहे. 6 अक्तूबर को नागपुर जिले की डीपीसी बैठक ली. 7 अक्तूबर को अकोला और अमरावती जिलों की डीपीसी बैठक ली. अमरावती में डीपीसी बैठक में बढे हुए संपत्ति कर में राहत दी. इस भागदौड के लिए उपमुख्यमंत्री ने चार्टर्ड प्लेन की सवारी की. किंतु धडाधड निर्णय लेकर अपने विरोधियों को चकित और निरुत्तर कर दिया.