अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के विविध हिस्सों में सैनिटाईजर का छिडकाव

कोविड प्रकोप को देखते हुए लिया गया निर्णय

अमरावती/दि.५ – शहर में कोरोना का प्रकोप बढ रहा है. जिसके चलते मनपा की ओर से कोरोना महामारी को रोकने के लिए शहर के मुख्य बाजार, मुख्य चौराहों व भीड़भाडवाले इलाकों में सैनिटाईजर छिडकाव करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
मनपा आयुक्त के आदेश पर दस्तुरनगर परिसर, वडाली प्रभाग परिसर, पारश्री कोविड अस्पताल, इर्विन अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी कोविड अस्पताल, महावीर अस्पताल, श्रीपाद अस्पताल, दयासागर अस्पताल, डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल, ङ्क्षहदू श्मशानभूमि, विलासनगर हिंदू श्मशानभूमि, शंकर नगर श्मशानभूमि, एसआरपीएफ श्मशानभूमि व श्मशानभूमि के आस-पास रहनेवाले परिसर को सैनिटाईज किया गया. इसके अलावा कोरोना बाधित क्षेत्रों में भी सैनिटाईजेशन का कार्य बड़े पैमाने पर किया गया. सैनिटाईजेशन करने की प्रक्रिया दमकल विभाग के मल्टीयूटीलीटी वाहन नंबर एमएच-२७ बीएक्स-१४८० के जरिए किया जा रहा है.

Back to top button