अमरावतीमुख्य समाचार

नवरात्र में बंद रहेगा गणोजा का श्री महालक्ष्मी संस्थान

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया निर्णय

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13- समीपस्थ भातकुली तहसील अंतर्गत गणोजा स्थित श्री महालक्ष्मी संस्थान का गणोजा देवी मंदिर विगत 23 मार्च से कोरोना एवं लॉकडाउन के चलते लगातार बंद है और आगामी नवरात्रौत्सव के समय भी यह मंदिर आम श्रध्दालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रखा जायेगा.
इस संदर्भ में श्री महालक्ष्मी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ती में कहा गया है कि, इस समय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देश जारी किये गये है. जिसके मद्देनजर नवरात्रौत्सव के समय भी मंदिर को बंद रखा जायेगा और इस वर्ष किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन शारदीय नवरात्रौत्सव के दौरान नहीं किये जायेंगे.

Back to top button