
अमरावती/दि.११ – करीब तीन साल पहले एसआरपीएफ(SRPF) में दाखिल और आठ माह पहले विवाहबद्ध हुए २७ वर्षीय जवान की कोरोना से मौत हो गई. धामणगांव तहसील के निंबोली में रहनेवाला २७ वर्षीय युवक अमरावती के एसआरपीएफ में तीन साल पहले भर्ती हुआ था. परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए जवान पोला त्यौहार के दौरान निंबोली में आया था. अमरावती पहुंचने पर उसको निमोनिया व कोरोना होने की बात पता चली. जिसके बाद उसको अमरावती के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. गांव आने के बाद से वह अमरावती के कोविड अस्पताल में भर्ती था. गुरुवार की सुबह जवान की मौत हो गई. उसके पीछे ७० वर्षीय पिता, ६५ वर्षीय मां और ४५ वर्षीय भाई है. निंबोली में रहनेवाले जवान का पूरा परिवार अमरावती में रहने की जानकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी हर्षल क्षीरसागर ने दी.